%js public school%

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत J S Public School की तीन छात्राएं जिला स्तर पर सम्मानित

📍स्थान: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरैना
📅 तिथि: 4 जुलाई 2025 | 🕥 समय: प्रातः 10:30 बजे

मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप हेतु प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुरैना जिले में 4 जुलाई 2025 को किया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर की मुख्य आतिथ्य में, कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना (IAS) एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव (IAS) की विशिष्ट उपस्थिति रही।

🏆 मुख्य मंच से JS Public School की तीन मेधावी छात्राएं सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान JS Public School, Morena की तीन छात्राओं को मुख्य मंच पर आमंत्रित कर सांसद महोदय द्वारा सम्मानित किया गया:

  1. टिया कुशवाहकक्षा 12वीं आर्ट्स की जिला टॉपर
    🏆 ट्रॉफी व प्रतीक चेक प्राप्त किया।

  2. खुशी तिवारीकक्षा 10वीं, एमपी बोर्ड प्रदेश मेरिट लिस्ट में 8वीं रैंक
    📜 प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्राप्त हुई।

  3. जानवी शर्माकक्षा 10वीं, एमपी बोर्ड प्रदेश मेरिट लिस्ट में 9वीं रैंक
    📜 प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित।

💻 मुख्यमंत्री द्वारा ₹25,000 की राशि का “वन-क्लिक” हस्तांतरण

भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹25,000 प्रति छात्र की राशि “वन-क्लिक” के माध्यम से ट्रांसफर की गई।

JS पब्लिक स्कूल, मुरैना के 111 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला, जिससे कुल ₹27,75,000 की राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई।

विद्यालय परिवार का गर्व

यह उपलब्धि न केवल हमारे विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता और समर्पण का भी प्रमाण है।
JS Public School परिवार सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता है। 🙏


 

🏫 कक्षा 11-12 के लिए प्रवेश प्रारंभ

JS Public School, Morena में अब कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश प्रारंभ हैं:

📘 संकाय उपलब्ध:

  • विज्ञान (गणित व जीवविज्ञान)

  • वाणिज्य

  • कला

📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 70-6767-5757