दैनिक भास्कर प्रतिभा सम्मान 2025
जे. एस. पब्लिक स्कूल, मुरैना के होनहार विद्यार्थियों का गौरवपूर्ण सम्मान
दिनांक 2 जुलाई 2025 को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित “प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम में मुरैना के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना (IAS) उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में जे. एस. पब्लिक स्कूल के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे मुरैना जिले का नाम रोशन किया।
विशिष्ट अतिथि श्री शुभम सिंह (CEO, Craste) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने आसपास की समस्याओं को पहचानने और स्वयं समाधान खोजने की प्रेरणा दी। उनका यह संदेश आने वाले कल के नेताओं और नवप्रवर्तकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
🎓 सम्मानित विद्यार्थी – जे. एस. पब्लिक स्कूल, मुरैना
प्रतिभा सम्मान 2025 में विद्यालय के निम्नलिखित विद्यार्थियों का नाम जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं में दर्ज हुआ:
खुशी तिवारी
जानवी शर्मा
प्रणव गोयल
टिया कुशवाह
गोविन्द शर्मा
अनुष्का त्यागी
दिशा अग्रवाल
खुशबू
देवांश राजपूत
देवयश राजपूत
अनुष्का गुप्ता
अंशिका सिकरवार
वैष्णवी गोयल
हर्षिता सिकरवार
शुभम सनेहिया
कृष्णा गर्ग
अंकिता शर्मा
मयंक राठोर
🎉 इन सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जे. एस. पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से ढेरों शुभकामनाएँ और बधाइयाँ।
जे. एस. पब्लिक स्कूल, मुरैना दैनिक भास्कर द्वारा की गई इस प्रेरणादायक पहल की सराहना करता है और मुरैना जिले के सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
प्रतिभा का सम्मान न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि पूरे जिले के शैक्षणिक माहौल को भी ऊंचा उठाता है। जे. एस. पब्लिक स्कूल मुरैना आगे भी अपने विद्यार्थियों को इसी प्रकार अवसर और मंच प्रदान करता रहेगा।
